All Stories

महाकुंभ हादसे पर राष्ट्रपति, पीएम, गौतम अदाणी समेत कई दिग्गजों ने जताया दुख

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है. हादसे पर करीब-करीब सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी संवेदना जताई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भगदड़ से पीड़ित श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।''

अदाणी समूह के चैयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है। हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत दुखी हूँ." उन्होंने लिखा, “इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुंभ की भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं"।

"इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रहा है''।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कइयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.'' उन्होंने लिखा, ''इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह वीआईपी मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। ऐसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए''।

All Stories